Umed Patuwas
Umed Patuwas
February 28, 2025 at 04:57 PM
आज मन बहुत दुखी है हल्के में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से मेरे किसान भाइयों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मैं जल्द ही इसके निरीक्षण के लिए आपके बीच हाजिर होऊंगा। ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसलों की गिरदावरी करवा कर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के तहत हुए नुकसान की भरपाई कराने का काम सरकार जल्द करेगी। आपका भाई आपका सेवक उमेद पातुवास🙏
👍 🙏 18

Comments