Dilip Kumar"Lankesh" Uttar Pradesh
Dilip Kumar"Lankesh" Uttar Pradesh
February 25, 2025 at 11:42 AM
पंजाब में आज बगरोल गांव में हमारे समुदाय ने डंडे के ज़ोर से बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की, जो मामला पिछले कई महीनों से प्रशासन द्वारा लंबित था, कभी डीसी के पास कभी मंत्री के पास जा रहे थे, हमारे लोगों ने आखिरकार अपने बाजुओं के बल के साथ खुद ही हल कर लिया है। इस एकजुटता के आगे सभी धराशाई हो गए। बधाई रुकनी नहीं चाहिए, खुल कर दें।
👍 2

Comments