
गायत्री परिवार , मगध प्रमंडल ,बिहार
February 26, 2025 at 11:31 AM
*108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ*
*108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ जैसे पुनीत, एतिहासिक और जनकल्याणकारी अवसर* *और विशाल रक्तदान महायज्ञ को सफल आयोजन हेतु* *मगध युवा प्रकोष्ठ गयाजी बिहार का भागीदारी सुनिश्चित हेतु एवं* *विशाल रक्तदान हेतु अति आवश्यक बैठक मगध* *युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक आदरणीय मुकेश भैया के नेतृत्व में गांधी* *मैदान मे रखा गया।*
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं गायत्री शक्तिपीठ गयाजी उपजोन के नेतृत्व में आगामी *6 मार्च से 9 मार्च 2025* तक गयाजी, बिहार के पावन भूमि में होने जा रहे *108 कुंडीय राष्ट्रीय चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ* के आयोजन को लेकर मगध प्रमंडल क्षेत्र में व्यवस्था और प्रचारात्मक अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है।
इस क्रम में आज दिनाँक 26.02.2025, बुधवार को मगध युवा प्रकोष्ठ गयाजी बिहार के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता का बैठक इस महायज्ञ रूपी परम पुज्य गुरुदेव के युग निर्माण योजना के सपनों को साकार करने में युवा मंडल क्या-क्या भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है? एवं महायज्ञ को किस प्रकार सहयोग कर सफल बना सकता है? इस पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही साथ 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का सुरक्षा व्यवस्था Ex-Army Man अरुण कुमार जी के नेतृत्व में अलग-अलग विभाग बनाकर सभी युग सैनिक को जिम्मेदारी सौपा गया और अपना अपना विभाग का Team गठित करने के लिए भी कहां गया। सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान मे रखकर दिशानिर्देश दिया गया ताकि किसी प्रकार का कोई चूक नहीं हो एवं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।