KhulasaIndia.com
KhulasaIndia.com
February 25, 2025 at 05:47 AM
#khulasaindia की महत्वपूर्ण खबरें... सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें... ➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल जाएंगे गोरखपुर, महाशिवरात्रि पर पितेश्वर नाथ मंदिर जाएंगे सीएम, मंदिर में जलाभिषेक करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 26 फरवरी को गोरखपुर के पीपीगंज में आयोजन, पीपीगंज के भरोहिया पीतेश्वर नाथ मंदिर में कार्यक्रम ➡लखनऊ-EPFO से जुड़ी आज की बड़ी खबर, UAN एक्टिवेशन,बैंक अकाउंट लिंक की तिथि बढ़ाई, बैंक अकाउंट को आधार से लिंक की तिथि बढ़ाई, डेडलाइन बढ़ाकर 15 मार्च 2025 कर दी है, EPFO ने ELI स्कीम के तहत बढ़ाई तिथि, पहले यह तिथि 15 फरवरी 2025 थी, इससे उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अभी तक UAN एक्टिवेट नहीं किया , बैंक अकाउंट-आधार लिंकिंग पूरी नहीं की ➡लखनऊ-JPNIC की मरम्मत के लिए 50 करोड़ का बजट पास, बजट के पैसों से अधूरे बिल्डिंग के किए जाएंगे काम, 8 वर्षों से बंद होने के कारण खंडहर हो रहा JPNIC, राजनीतिक चर्चा का विषय बना रहता है JPNIC भवन, 850 करोड़ की लागत से बनाई गई थी JPNIC बिल्डिंग ➡लखनऊ-गुप्त रोग क्लीनिकों की लगातार मनमानी जारी, पंजीकरण और संचालन के तरीके भी गुप्त, आयुर्वेद में गुप्त रोग का विभाग नहीं है, सामान्य क्लीनिक का लाइसेंस लेकर होती है मनमानी, पंजीकरण करके नियम कानून भूले अफसर, फायदा उठा रहे हैं सेक्सोलॉजिस्ट बने संचालक, ऐसे क्लीनिक आयुर्वेद विभाग में पंजीकृत हैं, जहां गुप्त रोग नाम का कोई विभाग नहीं होता ➡आगरा -महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर ट्रस्ट कमेटी की हुई बैठक, ACP और SDM की मौजूदगी में हुई बैठक, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए दिये सुझाव, सुरक्षा व्यवस्था के भी होंगे कड़े इंतजाम, बाह के तीर्थ बटेश्वर में महाशिवरात्रि का पर्व होगा ➡दिल्ली-1984 सिख दंगा मामले में सुनवाई आज, मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला आज, सज्जन कुमार के लिए फांसी की मांग की है, दिल्ली पुलिस ने फांसी की मांग की है . आज दोपहर 2 बजे के बाद सजा पर फैसला, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सजा पर फैसला ➡गाजियाबाद-साहिबाबाद थाना पुलिस की लुटेरे संग मुठभेड़, अमित नाम का लुटेरा गोली लगने से घायल, राह चलती महिलाओं से आभूषणों की करता था लूट, लुटेरा पर दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे, साहिबाबाद इलाके में मुठभेड़ ➡कन्नौज -लोडर और कंटेनर में सामने-सामने से टक्कर, लोडर चालक और कंटेनर का कंडक्टर घायल, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मानीमऊ के तिखवा क्रॉसिंग के पास हादसा ➡कन्नौज -हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस का अभियान, कुम्भ जा रहे श्रद्धालुओं को हादसे से बचाने की मुहिम, हाईवे को ट्रैफिक पुलिस ने कराया साफ, सड़क किनारे वाहन न खड़ा करने की हिदायत ➡रायबरेली-घूरा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 5 लोग गंभीर रुप से हुए घायल, लहूलुहान अवस्था में घायलों को पहुंचाया सीएचसी, 5 घायलों में एक महिला की हालत ज्यादा नाजुक, महिला को जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां क्षेत्र के रामपाल खेड़ा गांव की घटना ➡बदायूं -विवाहित महिला को भगाकर ले जाने का मामला, पीड़ित पति ने पुलिस से की न्याय की मांग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, 16 फरवरी को विवाहित महिला को ले गया था , बहला फुसलाकर ले गया था जोगेश नाम का युवक, पुलिस ने विवाहित महिला,युवक को किया बरामद, एक ही गांव के निवासी हैं महिला और युवक, उघैती थाना क्षेत्र के स्वरूपपुर गांव का मामला ➡गाजियाबाद-शादी के दौरान दूल्हे की फायरिंग का वीडियो, डांसिंग स्टेज पर दूल्हे की फायरिंग का वीडियो वायरल, हाथ में राइफल लेकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल, दूल्हे,दुल्हन दोनों के हाथ में असलहे देकर कराया वीडियो शूट, मोदीनगर के सारा रोड स्थित फार्म हाउस का मामला, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी ➡कन्नौज -दो शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित, दोनों के आपराधिक मामलों की खोली हिस्ट्रीशीट, क्षेत्र के पुरईपुर्वा का राजू उर्फ राजेश बने हिस्ट्रीशीटर, नयापुर्वा का समरजीत सिंह उर्फ मन्ना बने हिस्ट्रीशीटर ➡झांसी-संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, दोस्तों ने बताया की फांसी लगाकर सुसाइड किया, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर का मामला ➡कन्नौज-बाल श्रम रोकने के लिये दुकानों पर छापेमारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,श्रम विभाग का छापा, छापेमारी में पुलिस की टीम भी साथ में रही मौजूद, सदर तहसील क्षेत्र के बस स्टैंड पर की छापेमारी , चौराहों, मेन बाजार व होटल, ढाबों पर की चेकिंग, बाल श्रम कानून के बारे में जागरुक भी किया, छापेमारी में टीम ने छुड़ाए 4 बाल श्रमिक ➡सहारनपुर-बुजुर्ग पर छुट्टा जानवर ने किया हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, थाना नागल क्षेत्र की घटना ➡कन्नौज-वाहन चेकिंग अभियान में ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई, मानकों को दरकिनार करने वाले 47 वाहनों का चालान, ट्रैफिक पुलिस ने किया करीब सवा लाख का जुर्माना ➡देहरादून-उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने बदला करवट, एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा, आने वाले दिनों में बारिश,बर्फबारी की चेतावनी, 27 और 28 फरवरी से अधिकांश जनपदों में संभावना, अधिकांश जनपदों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद, 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में संभावना, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में बर्फबारी की संभावना, पिथौरागढ़,रूद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी की संभावना ➡देवरिया-तेज रफ्तार वाहन ने छात्रा को रौंदा, इलाज के दौरान छात्रा की मौत, कार चालक कार लेकर हुआ फरार, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना ➡संभल -मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज, आज 416 जोड़ों की कराई जाएगी शादी, कलेक्ट्रेट के पास बड़े मैदान में आयोजन ➡संभल -सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से जुड़ी खबर, बर्क के आवास अवैध निर्माण का मामला, अवैध आवास निर्माण को लेकर सुनवाई आज, मामले में दिया जा चुका है तीन बार समय, बिना नक्शा के मकान निर्माण मामले में सुनवाई, अधिवक्ता ने अंतिम बार मांगा था SDM कोर्ट से समय, आज अंतिम बार सुनवाई कर हो सकती है कार्रवाई, विनियमित क्षेत्र दीपा सराय मोहल्ले में है मकान ➡देहरादून-सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, कॉफी टेबल बुक के विमोचन में होंगे शामिल, USDMA डैशबोर्ड का लोकार्पण कार्यक्रम होगा, राजभवन के प्रेक्षागृह में 9.30 बजे कार्यक्रम, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजन, श्री केदारनाथ क्षेत्र के कार्यों से सम्बन्धित कार्यक्रम, 12 बजे पौड़ी गढ़वाल जाएंगे सीएम धामी, शहीद मेला दुगड्डा में प्रतिभाग करेंगे धामी, शहीद मेला स्थल दुगड्डा में कार्यक्रम, 3.30 बजे सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे, ऊधम सिंह नगर के खटीमा में कार्यक्रम, 4.45 बजे निजी आवास उधम सिंह नगर जाएंगे, नगला तराई खटीमा आवास जाएंगे सीएम धामी ➡गोरखपुर-फर्जी डिग्री देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को किया अरेस्ट, अभियुक्त डॉ राजेश कुमार,सुशील को किया गिरफ्तार, 19 फर्जी डिग्रियां, कई फर्जी प्रमाणपत्र, मोबाइल बरामद, अलग-अलग विवि की फर्जी डिग्री तैयार कर बेचते हैं, डी फार्मा में में एडमिशन दिलाने के नाम ठगी करते थे, अभियुक्त डॉक्टर राजेश कुमार PHC पर तैनात है, राजेश कुमार ने अपनी भी MBBS की डिग्री फर्जी बनाई, खोराबार क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी ➡रायबरेली-जमीनी विवाद में दो पक्षो में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षो से 9 लोग घायल, 9 लोगों में से 4 की हालत ज्यादा नाजुक, 4 लोगों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र की घटना ➡सोनभद्र-25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती, ट्रक चालक से लूट के मामले में वांछित था बदमाश, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ ➡रामपुर-भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी आएंग रामपुर, मुख्तार अब्बास नकवी किसान मेले का करेंगे लोकार्पण, ठौंडा शिव मंदिर कैंपस में किसान मेले का लोकार्पण, शाम 5 बजे नकवी दिल्ली के लिए होंगे रवाना ➡देहरादून-पीएम मोदी का मुखबा का दौरा स्थगित, अब मार्च में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 27 फरवरी को पीएम के आने का कार्यक्रम था, मौसम विभाग ने बारिश,बर्फबारी का अलर्ट जारी किया, खराब मौसम के कारण पीएम का दौरा टला, पीएम का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया ➡दिल्ली-पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, दिल्ली सरकार से जुड़ा मामला सामने आया है, एक बहुत गंभीर मुद्दा सामने आया है, ‘सत्र शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हूं’ ➡संभल -मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, 5 की मौत,29 पुलिस कर्मियों घायल हुए थे, डीएम ने दिए थे मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, तीन सदस्यों वाली कमेटी की गई थी गठित, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी के निर्देशन में कमेटी, 7 बार बयान दर्ज करने की तिथि बढ़ाई जा चुकी है, 7 मार्च की तिथि नियत की गई बयान दर्ज करने की ➡हापुड़ नगर पालिका के अधिकारियों का कारनामा, अधिकारियों ने साठगांठ कर भू-माफियाओं को बचाया, पाइप गायब करने वाले भू-माफियाओं पर अफसर मेहरबान, लाखों रुपये के सरकारी खंबे, तार, पाइप गायब किए गए, भूमाफियाओं ने एसडीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई, हापुड़ कोतवाली के चिंतौली रोड का मामला ➡हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ियों के लिए लगाया भंडारा, शारदीय कांवड़ मेले के दौरान पुलिस सेवा भी कर रही, हरिद्वार पुलिस ड्यूटी के साथ सेवा भी कर रही है, श्यामपुर पुलिस द्वारा भंडारे का आयोजन किया, भोजन, फलाहार और पानी वितरित किया गया, रसियाबड़ में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन ➡सोनभद्र-महाकुम्भ से वापस लौट रहे श्रद्धालु आपस में भिड़े, गाड़ियों के टकराने के कारण सड़क पर किया हंगामा, वाहनों पर सवार लोगों को समझा बुझाकर कराया शांत, सड़क पर इकट्ठा हो गई श्रद्धालुओं की भारी भीड़, चोपन थाना क्षेत्र के चोपन कस्बे का मामला ➡देहरादून-कांग्रेस विधायक हरीश धामी का वीडियो वायरल, गालियों वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है, ये गालियां मैदानी मूल के लोगों को दी जा रही, वीडियो जारी होने के बाद बोले हरीश धामी, कहा कांट छाट के वीडियो बनाया गया ➡देहरादून-सड़क किनारे खड़े वाइब्रेटर रोलर में लगी आग, बद्रीनाथ हाईवे किनारे खड़ा था वाइब्रेटर रोलर , दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, ओडली के हाईवे किनारे खड़ा था वाइब्रेटर रोलर ➡देहरादून -सीएम के दौरे को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण, डीएम सविन बंसल ने आज भी त्यूणी में लगाया डेरा, प्राथमिकत स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का निरीक्षण किया, डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लम्बित मांग,कई समस्याओं का निस्तारण किया ➡लखनऊ-26 और 27 फरवरी को नहीं चलेगा विधानसभा, विधान परिषद सदन भी 26,27 फरवरी को नहीं, कार्य मंत्रणा की बैठक में लिया गया फैसला ➡उन्नाव में सड़क हादसे में 3 की मौत, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस-कार में टक्कर, कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत, भाई-बहन समेत हेड कांस्टेबल पिता की मौत, ट्रैवलर बस में सवार 26 श्रद्धालु गंभीर घायल, ट्रैवलर बस के टक्कर मारने के बाद पलटी कार, लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा ➡संभल -न्यायालय में अधिवक्ता को आया हार्ट अटैक, अधिवक्ता की इलाज के दौरान हुईं मौत, सुनवाई के दौरान अधिवक्ता कर रहे थे बहस, चंदौसी स्थित जिला न्यायालय परिसर का मामला ➡देहरादून-राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष ने की भेंट, ऋतु खंडूरी भूषण ने शिष्टाचार भेंट की ➡हरिद्वार-महाशिवरात्रि के लिए आज सज जाएंगे मंदिर, महाशिवरात्रि की तैयारियां हरिद्वार में जोरों पर हैं, प्रमुख मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा, मंगलवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा, श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों की ओर रुख कर रहे, विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियां चल रही हैं, महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 26 फरवरी को, 26 फरवरी को सुबह 11.08 बजे से शुरू होगा , 27 फरवरी को सुबह 8.54 बजे तक शुभ मुहूर्त, मुख्य पूजा 26 फरवरी की रात संपन्न होगी ➡बरेली-नगर निगम 16.50 करोड़ रुपए करेगा खर्च, 14 सड़कों की सफाई पर खर्च करेगा रुपए, 75 किलोमीटर की सड़कें कराई जाएगी साफ, ठेके से पहले सड़कों की सफाई का होगा ट्रायल, रात 8 से 11 बजे तक दो शिफ्टों में होगी सफाई ➡महाकुंभ मेला क्षेत्र आज से नो-व्हीकल जोन, महाशिवरात्रि स्नान को देखते हुए लिया फैसला, आज शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन रहेगा, यह प्रतिबंध समाप्ति पर्व तक लागू रहेगा, चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य पर रोक ➡देहरादून-स्वामी यतिंद्रानंद गिरी महामंडलेश्वर का बयान, समाज को ना बांटे,प्रदेश में एकता रहेगी, ‘तभी देश में अपना वर्चस्व बन पाएगा याद रखिए’ ➡लखनऊ-हड़ताल को लेकर वकील आज काम नहीं करेंगे, अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल का विरोध, अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल-2025 का विरोध, विरोध में सभी बार एसोसिएशनों ने किया बहिष्कार, बार एसोसिएशनों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया, यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकील नहीं करेंगे कार्य, सभी संगठनों से जुड़े वकील आज कार्य नहीं करेंगे, अधिवक्ता संगठन संशोधन के खिलाफ एकजुट हुए, एकजुटता जताते हुए प्रदर्शन का निर्णय लिया है ➡महाराष्ट्र-इलाहाबादिया से पुलिस ने 5 घंटे पूछताछ की, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से हुई पूछताछ, यूट्यूबर आशीष चंचलानी से भी पूछताछ हुई, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' केस के संबंध में पूछताछ हुई , महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने कल की पूछताछ, नवी मुंबई के साइबर सेल कार्यालय में बुलाया गया था, दोनों से 5 घंटे तक लम्बी पूछताछ की गई, पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए ➡कुशीनगर -सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को मिली जमानत, मदनी मस्जिद के मामले में जेल में बंद थे, सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो किया था वायरल, मदनी मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन पर वीडियो डाली थी , प्रशासन ने वारंट बी के तहत लखनऊ से किया था तलब, लखनऊ की पुलिस ने कुशीनगर CJM कोर्ट में किया था पेश , CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल, सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मनीष जगन अग्रवाल ➡अम्बेडकरनगर-खेसारीलाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ की, गोरखपुर में फ़िल्म बनाना अच्छा लगता है, ‘अभी तक हम 22 से 23 फ़िल्म गोरखपुर में बना चुके है’, उत्तर प्रदेश में काम करना अच्छा लगता है, खेसारी लाल ने भोजपुरी सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की, अम्बेडकरनगर महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे खेसारीलाल ➡पंजाब-नशीली दवाओं को लेकर पंजाब सरकार की कार्रवाई, ड्रग माफिया के घर पर चलाया देर रात बुलडोजर, पंजाब पुलिस ने घर पर चलाया देर रात बुलडोजर, ड्रग माफिया के अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र, सोनू 3 साल से ड्रग तस्करी में है शामिल,6 FIR हैं, तलवंडी गांव में है ड्रग माफिया सोनू का घर ➡महाकुंभ में 44वें दिन भारी भीड़ देखने को मिली, आज 31.61 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया, अबतक 63.36 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया, आज सुबह 8 बजे तक 31.61 लाख लोगों ने स्नान किया, 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा महाकुंभ

Comments