🧑‍🎓The Current Affairs Hub~UPSC SSC RRB Banking ~  TechSingh123.com
🧑‍🎓The Current Affairs Hub~UPSC SSC RRB Banking ~ TechSingh123.com
February 7, 2025 at 01:39 AM
*On This Day* *2009 – India launched the PSLV-C14 Rocket* 07 फरवरी 2009 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C14 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया। इस रॉकेट ने ओशियनसैट-2 (Oceansat-2) उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया, जो महासागरों के अध्ययन, जलवायु परिवर्तन और मौसम पूर्वानुमान में सहायता करता है। *1999 – Atal Bihari Vajpayee’s Lahore Bus Yatra announced* 07 फरवरी 1999 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर बस यात्रा की घोषणा की। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और मैत्री संबंधों को मजबूत करना था। यह ऐतिहासिक यात्रा 19 फरवरी 1999 को हुई थी, जब वाजपेयी बस से लाहौर गए और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। इस यात्रा को भारत-पाक कूटनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।

Comments