🧑‍🎓The Current Affairs Hub~UPSC SSC RRB Banking ~  TechSingh123.com
🧑‍🎓The Current Affairs Hub~UPSC SSC RRB Banking ~ TechSingh123.com
February 11, 2025 at 01:25 AM
*On This Day* * International Day of Women and Girls in Science* महिलाओं और लड़कियों के लिए विज्ञान में अंतर्राष्ट्रीय दिवस 11 फरवरी को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है, ताकि महिलाओं और लड़कियों की विज्ञान में पूर्ण और समान भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को 2015 में घोषित किया था, यह स्वीकार करते हुए कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

Comments