🧑🎓The Current Affairs Hub~UPSC SSC RRB Banking ~ TechSingh123.com
February 18, 2025 at 01:14 AM
*On This Day*
*World's First Airmail Flight took place in India*
18 फरवरी 1911 को दुनिया की पहली आधिकारिक एयरमेल उड़ान भारत में हुई, जिसमें इलाहाबाद से नैनी तक लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इसे फ्रांसीसी पायलट हेनरी पिकेट ने हंबर-समर बाइप्लेन से उड़ाया था, जिसमें लगभग 6,500 पत्र और पोस्टकार्ड ले जाए गए थे। यह घटना विमानन और एयरमेल सेवाओं के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। इसी दिन, 18 फरवरी 1946, को रॉयल इंडियन नेवी विद्रोह बॉम्बे (अब मुंबई) में शुरू हुआ और पूरे देश में फैल गया।