RTI Activist SahDev
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 18, 2025 at 02:56 PM
                               
                            
                        
                            *हरियाणा में ACB टीम की फिर बड़ी कार्रवाई, तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार* 
चंडीगढ़, 18 फरवरी: ACB की अम्बाला टीम ने आज दिनांक 18.2.2025 को आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क कार्यालय तहसील गुहला जिला कैथल को 10,000/-रू. (दस हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार निवासी वार्ड न. 3 चीका तहसील गुहला जिला कैथल द्वारा ACB अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसके द्वारा 151 गज का प्लाट खरीद किया गया था इस प्लाट की रजिस्ट्री वह अपनी भाभी के नाम से करवाने के लिये उसके द्वारा सभी कागजात पूरे करके तहसील कार्यालय, गुहला में रजिस्ट्री के लिये दिनंाक 23.1.2025 का समय लिया गया था। 
जब वह अपनी भाभी के साथ तहसील कार्यालय गुहला में प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से मिला तो उसने उसको तहसीलदार से मिलने के लिये कहा। जब वह तहसीलदार से मिला तो तहसीलदार ने प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से कहा कि कागजात ठीक है इस पर 10 रूपये की टिकट लगाकर रजिस्ट्री करवा लो। 
जब उसने 10 रूपये का टिकट लगवाने के लिये प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क को पुछा कि यह टिकट कहा लगेगी तो इस पर प्रदीप रजिस्ट्री र्क्लक द्वारा कहा गया कि 10/-रूपये टिकट का मतलब 10,000/-रू. है। 
इस सम्बन्ध उसके द्वारा तहसीलदार को बताया गया कि प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क आपके नाम से 10,000/-रू. की रिश्वत की मांग कर रहा है तो तहसीलदार इस बात पर भडक गया और कहा कि इस खेवट पर स्टे है इसकी रजिस्ट्री नही होगी। इस पर तहसीलदार द्वारा उसके रजिस्ट्री टोकन को बिना कोई कारण बताए रद्व कर दिया।  
इसके बाद उसके द्वारा इस खेवट पर स्टे के सम्बन्ध में सभी कागजात चैक करने उपरान्त पाया गया कि इस खेवट पर कोई स्टे नही है तो वह दिनंाक 06.2.2025 को दोबारा तहसीलदार से मिला और उसको इस खेवट पर कोई स्टे न होने बारे बताया। 
जिस पर तहसीलदार ने कहा कि आप प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से बात करें। जिस वह दोबारा द्वारा प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से मिला तो उसने उससे प्लाट की रजिस्ट्री करवाने की ऐवज में 10,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशी की मांग की है।
शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार उपरोक्त की शिकायत पर ए.सी.बी, अम्बाला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क कार्यालय तहसील गुहला, जिला कैथल को शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) नकद लेते हुये रंगे हाथो तहसील कार्यालय, गुहला जिला कैथल से गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में अभियोग दर्ज किया गया है।