RTI Activist SahDev
RTI Activist SahDev
February 18, 2025 at 02:58 PM
*ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने 50 करोड रू से अधिक सरकारी राशी गबन के मामले में फरार आरोपी दीपक कुमार मालिक फर्म दीपक मैन पावर सर्विस को गिरफतार किया है।* चंडीगढ़, 18 फरवरी। ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने आज दिनंाक 18.2.2025 को उपरोक्त गबन राशी मामले में फरार आरोपी दीपक कुमार मालिक फर्म दीपक मैन पावर सर्विस निवासी गांव लीखी थाना हसनपुर जिला पलवल को गबन मामले में पुछताछ उपरान्त उसके विरूद्व प्राप्त साक्ष्यो/तथ्यो के आधार पर गिरफतार किया है। जिसको कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Comments