ISLAAM KA NOOR💖इस्लाम का नूर💓
ISLAAM KA NOOR💖इस्लाम का नूर💓
February 1, 2025 at 05:01 PM
मह़बूबे ख़ुदा, सरवरे अम्बिया सल्लल्लाह तअ़ाला अ़लैहि वसल्लम को अ़ाम अंदाज़ में नाम से पुकारना, गोया एक ग़ुलाम का गुस्ताख़ी करना है।✅❗️ जब अल्लाह तअ़ाला ने ख़ुद अपने नबी को 'या मुह़म्मद' कहकर नहीं पुकारा, जबकि वह मालिक है, तो फिर ग़ुलाम को क्या मजाल कि वह नाम लेकर पुकारे??? ❗️ ग़ुलाम पर बहर ह़ाल लाज़िम है कि वो अदब व इ़ज्जत को मुक़द्दम रखे, कि यही ह़ुक्मे ख़ुदाए पाक है।✅
👍 ❤️ 👌 6

Comments