ISLAAM KA NOOR💖इस्लाम का नूर💓
ISLAAM KA NOOR💖इस्लाम का नूर💓
February 21, 2025 at 01:33 PM
✅⌛ अपनी बीवी के आँसुओं की कदर करें ✨👇 एक बीवी ने अपने शौहर को देखा कि वह अपनी बेटी के साथ मह़ब्बत और शफक़त से खेल रहा है। उसकी आँखों में खुशी झलक रही थी। ❤️ 💬 बीवी ने शौहर से मह़ब्बत भरे अंदाज़ में पूछा: 👇 "अगर कोई मर्द आपकी बेटी से शादी के बाद उसे रुलाए तो आप क्या करेंगे?" ❗ 🔥 शौहर फ़ौरन ग़ुस्से से बोला: 👇 "मैं उसे जान से मार डालूँगा! वह मेरी प्यारी बेटी है, मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूँगा कि कोई उस पर ज़ुल्म करे!" ✅ 💔 यह सुनकर बीवी की आँखों में आँसू आ गए, 😢😥 उसने नर्म आवाज़ में कहा: 👇 "और मैं भी तो किसी की बेटी हूँ… मेरे वालिद (पिता) ने भी मुझे मह़ब्बत से पाला है… वह भी मुझसे बेहद मह़ब्बत करते हैं…!" 😭💔 🫵 ऐ मर्दों! अपनी पत्नी के आँसुओं की कदर करो! जैसे तुम अपनी बेटी के लिए मह़ब्बत और तहफ़्फ़ुज़ (सुरक्षा) चाहते हो, वैसे ही दूसरों की बेटियाँ भी तुम्हारे सहारे और इ़ज़्ज़त की मोहताज हैं। ❤️ 🔹 अ़ौरत कोई बोझ नहीं, वो इ़ज़्ज़त के लाएक़ है। 🔹 बीवी को बाँदी नहीं, ज़िंदगी की साथी समझो। 🔹 अपने घर को मह़ब्बत और सुकून का गहवारा बनाओ, ज़ुल्म और तकलीफ़ का नहीं। 🤲 अल्लाह तअ़ाला हमें हुस्ने सुलूक (अच्छे व्यवहार) की तौफ़ीक़ अ़ता फरमाए, आमीन! 🤲 ✍️ मुह़म्मद अ़म्मार रज़ा क़ादरी रज़वी पलामवी 22 शअ़बान 1446, हिजरी, जुमा چینل کو فالو کریں: ✅✅✅ https://whatsapp.com/channel/0029Va6A5Kn5K3zaa8nAIE0q ✅🔵✅🔵✅🔵✅ https://t.me/Urdu_Tahrir_Telegram/479 ✅🔵✅🔵✅🔵✅
❤️ 😭 3

Comments