
IVC - Studies
February 26, 2025 at 04:51 AM
*937 टीजीटी की भर्ती शुरू, सरकार ने सीधी भर्ती से पद भरने की चिट्ठी राज्य चयन आयोग को भेजी*
सुक्खू सरकार ने सीधी भर्ती से पद भरने की चिट्ठी राज्य चयन आयोग को भेजी
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग में कमीशन की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी के 937 पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने के लिए राज्य चयन आयोग (आरसीए) को चि_ी भेज दी। इस रिक्विजिशन में सबसे ज्यादा 425 पद टीजीटी आट्र्स के हैं, जबकि नॉन मेडिकल के 343 और मेडिकल के 169 पद डाले गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसके अलावा जूनियर बेसिक टीचर यानी जेबीटी के 467 पुराने पद भरने को लेकर एक रिमाइंडर भी साथ में भेजा है। इस तरह कुल 1400 पद भर्ती के लिए राज्य चयन आयोग को चले गए हैं। इसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा मंजूर किए गए जेबीटी के 1299 और शास्त्री के 193 पदों को अगले एक-दो दिन में रिक्विजिशन के जरिए राज्य चयन आयोग को भेज दिया जाएगा। इसी तरह ये कुल पद 2896 हो जाएंगे, जिनके लिए भर्ती अब राज्य चयन आयोग को करनी है।
राज्य चयन आयोग अभी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए भारत सरकार की कंप