भीम आर्मी जिला-बालोद (छ.ग.)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 9, 2025 at 06:33 AM
                               
                            
                        
                            *चलो रायपुर चलो रायपुर*
20 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री निवास घेराव समस्त सतनामी समाज व भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ क़े तत्वाधान में सतनामी समाज क़े साथ हुये अन्याय अत्याचार व शोषण झूठे मुकदमे 10 जून बलौदाबाजार क़े सभी झूठे मुकदमे को वापस ले सरकार व जनता से सार्वजनिक माफ़ी मांगे  न्यायपालिका खेद प्रकट करें क्योंकि 10 जून से अब तक शासन प्रशासन व न्यायपालिका एक भी बलौदाबाजार क़े मुकदमे का सबूत नहीं पेश कर पायी सिर्फ सन्देह क़े आधार पर सैकड़ो हजारों सतनामीयों व उनके परिवार जनो को जो दुःख तकलीफ सरकार ने पहुंचाया है उसको समाज कभी नहीं भूलेगा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि 20 फरवरी को रायपुर मुख्यमंत्री निवास घेराव में एक दिन का समय निकालकर अवश्य पहुंचने का कष्ट करेंगे !
 
जय भीम 
जय भारत
जय संविधान 
जय सतनाम 
जय भीम नमो बुद्धाय