Bhadas4Media.Com
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 11, 2025 at 06:00 PM
                               
                            
                        
                            राय साहब परिचय देने में बस एक लाइन बताना भूल गए थे कि इन्हीं राजेश्वर सिंह जी के ईडी वाले कार्यकाल में हमको भी विभिन्न संगीन आरोपों में पकड़ कर तिहाड़ जेल भेजा था! बहुत मुश्किल से छूटे तो सीधे राजेश्वर जी के चरणों में जाकर गिरे और अभयदान प्राप्त किया!  
हम सब जो उपेंद्र राय क्रांतिकारी टाइप पीड़ित मानकर लगातार एकतरफा बैटिंग कर रहे थे, एकदम भौचक हो गए! अरे भाई हम लोगों को भी बता दिए होते! तुमने तो सेटिंग कर ली, हम लोग तो खामखा बुरे बन गए। 
इस प्रकरण की बहुत सारी बातें हैं जिसे सोच रहा हूँ एक किताब की शक्ल में ले आऊँ। एक चेहरे में कई चेहरे लगा लेते हैं लोग! ऐसे ही सब राजकाज चलता रहता है। देश के सबसे बड़े सेटर आज सत्य साहस समर्पण की मूर्ति बने हुए हैं! 
https://x.com/yashbhadas/status/1889372702563246294?s=46