
Education News 📰
February 25, 2025 at 02:36 AM
*REET परीक्षा संबंधित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के महत्त्वपूर्ण निर्देश -*
1. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। (समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं)
2. कोई भी एक वैलिड रंगीन फोटोयुक्त ओरिजनल आईडी कार्ड साथ ले जाना है, और एक स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी साथ लेकर जानी है।
3. परीक्षा के बाद आपको पेपर साथ नहीं लाने दिया जाएगा और उस पर QR Code भी होंगे तो किसी ने भी अगर Pdf बनाने की कोशिश की तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
4. हर परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक (शादियों का सीजन चल रहा है मेंहदी ना लगाए, प्रॉब्लम हो सकती हैं) और फेस रिकग्निशन की प्रकिया अपनायी जाएगी।
5. पात्रता परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन ( नेगेटिव मार्किंग नहीं है) इसलिए सभी परीक्षार्थी पूरे प्रश्न हल करें।
6. सबसे पहले आप वो प्रश्न हल करे जो आपको अच्छे से आते हैं और आप 100% उत्तर को लेके sure है।
7. तुक्के मारने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप धीरे-धीरे करके विकल्प को कट करे, लास्ट में बचे दो विकल्पों से तुक्का लगाने के बाद 50% प्रश्न सही होने की संभावना रहती है।
8. अगर कोई गोला खाली छोड़ा तो निगेटिव मार्किंग होगी यह भी ध्यान रखें।
9. गहने, लूंग, घड़ी इत्यादि पहनकर न जाएं, परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
10. अंतिम तीन दिन मैराथन क्लासों के चोंचले से बचें।
11. परीक्षा की तैयारी की लंबी प्रक्रिया में निराशा हावी हो सकती है, ऐसे में यह भरोसा रखना आवश्यक है कि अलभ्य कुछ भी नहीं है। जब आप एक सटीक रणनीति के साथ तैयारी करेंगे तो मंज़िल आपसे ज़्यादा देर तक दूर नहीं रह सकती।
12. नकारात्मक लोगों से दूरी बनाए रखें।
आपके उज्ज्वल भविष्य के लिये अग्रिम शुभकामनाएँ !❤️✌️