☝️Haqq Ka Daayi (An Islamic Channel)
February 23, 2025 at 12:45 PM
╭ *🕌﷽🕌* ╮
╭┅━┅━┅━────━┅━┅━┅╮
*▓ र म ज़ा न - म सा इ ल ▓*
╰┅━┅━┅━────━┅━┅━┅╯
*क़िस्त— 05*
*❂ वो चीजें जिनसे रोज़ा फासिद हो जाता है ❂*
▦══─────────────══▦
*★_१_ कान और नाक में इस तरह दवा डालना कि हलक तक पहुंच जाए।*
*२_ क़सदन (जानबूझकर )मुंह भर कर के कैय करना या मुंह भर कर आने के बाद कुछ हिस्सा कसदन लौटा लेना ।*
*३_कुल्ली करते हुए हलक़ में पानी का चला जाना, ( उस वक्त रोजा भी याद हो )*
*४_औरत को छूने वगैरह से इंजाल हो जाना ।*
*५_लोबान या औद का धुआं कसदन नाक या हलक़ में पहुंचाना। बीड़ी हुक्का पीना भी इसी हुक्म में है ।*
*६_भूल कर खा पी लिया और ख्याल किया कि इससे रोजा टूट गया होगा फिर कसदन खा लिया।*
*७_ रात समझ कर सुबह सादिक के बाद सेहरी खा लेना।*
*८_ दिन बाकी़ था मगर गलती से यह समझा कि आफताब गुरूब हो गया है अफतार कर लिया।*
*९_ कोई ऐसी चीज निगल जाना जो आदतन खाई नहीं जाती जैसे लकड़ी लोहा कच्चा गेहूं का दाना वगैरा ।*
▦══─────────────══▦
*❂ वो चीजें जिनसे रोज़ा तो नहीं टूटता मगर मकरूह हो जाता है ❂*
*★_ १_बिला जरूरत किसी चीज को चबाना ,नमक वगैरा चख कर थूक देना, टूथ पेस्ट, मंजन या कोयला से दांत साफ करना।*
*★_२_ सुबह सादिक से पहले जुंबी हो गया फिर दिन भर हालते जनाबत में रहना ।*
*★_३_ फस्द खुलवाना ( Bleeding) या किसी को अपना खून देना।*
*★_४_गीबत यानि किसी की पीठ पीछे बुराई करना । गीबत हर हाल में हराम है रोजे में इसका गुनाह और बढ़ जाता है ।*
*★_५_ लड़ना झगड़ना ,गाली गलौज करना।*
▦══─────────────══▦
*❂ वह चीज है जिनसे रोज़ा नहीं टूटता और ना ही मकरूह होता है ❂*
*★_१_ मिस्वाक करना,*
*★_२- सर या मूछों पर तेल लगाना,*
*★_३- इंजेक्शन या टीका लगाना या लगवाना,*
*★_४- आंख में दवा डालना या सुरमा लगाना ,*
*★_५-खुशबू लगाना,*
*★_६- गर्मी और प्यास की वजह से गुसल करना,*
*★_७- भूल कर खा पी लेना,*
*★_८- हलक में बिला अख्तियार धुआं या मक्खी वगैरह का चला जाना,*
*★_९- खुद बा खुद कैय आ जाना,*
*★_१०- सोते हुए एहतलाम हो जाना ,*
*★_११-दांतों में खून आए मगर हलक़ में नहीं जाए इससे रोजे में कोई खलल नहीं आता,*
*★_१२- अगर जनाबत की हालत में बगैर गुसल के रोज़े की नियत कर ली तो रोजे में खलल नहीं आता ।*
*📘फिक़हुल इबादात 327,*
https://whatsapp.com/channel/0029VaoQUpv7T8bXDLdKlj30
*👆🏻 Follow वाट्स एप चैनल फाॅलो कीजिए _,*
╨─────────────────────❥
💕 *ʀєαd,ғσʟʟσɯ αɳd ғσʀɯαʀd*💕
*❥✍ Haqq Ka Daayi ❥*
http://haqqkadaayi.blogspot.com
*👆🏻हमारी अगली पिछली सभी पोस्ट के लिए साइट पर जाएं ,*
https://chat.whatsapp.com/E5mIxTIuH6ZCelS7wTwmAD
*👆🏻वाट्स एप पर सिर्फ हिंदी ग्रुप के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए _,*
https://t.me/haqqKaDaayi
*👆🏻 टेलीग्राम पर हमसे जुड़िए_,*
https://www.youtube.com/c/HaqqKaDaayi01
*👆🏻 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए ,*
▉