News MyCityDilse  ✅
News MyCityDilse ✅
February 20, 2025 at 05:48 AM
*नई दिल्ली: दिल्ली में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकार, शपथ ग्रहण के बाद खुलेगा राज* *20 फरवरी गुरूवार 2025-26* *नई दिल्ली:* दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता के रूप में रेखा गुप्ता के चयन के बाद उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया, लेकिन इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें भी तेज हो गईं, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर विधायक प्रवेश वर्मा को इस पद पर बधाई दे दी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद उन्होंने इस ट्वीट में बदलाव कर दिया और प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री पद के लिए बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा और तेज हो गई है. *गडकरी के ट्वीट से उपमुख्यमंत्री पद पर अटकलें:* बुधवार रात करीब 8.24 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और साथ ही प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री चुने जाने पर भी शुभकामनाएं दीं. लेकिन आठ मिनट बाद, 8.36 बजे, उन्होंने उस ट्वीट को एडिट कर दिया और प्रवेश वर्मा का जिक्र हटा दिया. इसके बाद से ही दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाम को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. *राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी तेज:* नितिन गडकरी के ट्वीट में अचानक हुए इस बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्या प्रवेश वर्मा का नाम जल्दबाजी में लिया गया या फिर पार्टी में आंतरिक सहमति नहीं बनी? इस पर भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं. *रेखा गुप्ता बनीं नई मुख्यमंत्री:* भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. उनके चयन के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की नई रणनीति की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. *प्रवेश वर्मा पर केंद्रित चर्चा:* प्रवेश वर्मा का नाम उपमुख्यमंत्री पद के लिए आने और फिर हटने के बाद उन पर सभी की नजरें हैं. वे नई दिल्ली से भाजपा विधायक हैं और मुख्यमंत्री पद की रेस में भी उनका नाम चर्चा में था. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिससे उनकी राजनीतिक विरासत भी काफी मजबूत मानी जाती है. फिलहाल कैबिनेट मंत्रियों की सूची में प्रवेश वर्मा का नाम है. *आधिकारिक घोषणा का इंतजार:* भाजपा ने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. नितिन गडकरी के ट्वीट में बदलाव ने जहां प्रवेश वर्मा के नाम को चर्चा में ला दिया है, वहीं पार्टी की ओर से स्थिति स्पष्ट होने तक कयासों का दौर जारी रहेगा. गडकरी के ट्वीट में हुए इस बदलाव को राजनीतिक रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है. क्या यह सिर्फ एक संयोग था या इसके पीछे कोई बड़ी योजना है? यह सवाल दिल्ली की राजनीति में फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में है.

Comments