News MyCityDilse  ✅
News MyCityDilse ✅
February 21, 2025 at 03:46 AM
विश्व मातृभाषा दिवस आज ***************** विश्वभर में 6 हजार से अधिक भाषाओं का प्रचलन है, जो कि स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बोली जाती हैं। हर साल 21 फरवरी का दिन अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भाषा की विविधता को बनाए रखने के साथ सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देते हुए भाषा के संरक्षण के लिए जाना जाता है। क्या है अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का इतिहास ============================== सबसे पहले हम इस दिवस का इतिहास जान लेते हैं, तो आपको बता दें कि इस दिन को को मनाने के लिए सबसे पहले 1999 में UNESCO के सम्मेलन में विचार आया था। यह विचार सबसे पहले बांग्लादेश की ओर से दिया गया था। दरअसल, 1952 में चार छात्रों की बंगाली भाषा को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन में मौत हो गई थी। ऐसे में 1999 में मातृभाषा के दिन को मनाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया और 1999 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी इसे स्वीकार कर लिया गया था। क्या है अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का महत्व =========================== यह दिन भाषाई विविधता को बनाए रखने के साथ भाषा के रूप में सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए मनाया जाता है। साथ ही यह सामाज के बीच भाषाई अधिकार को मूल अधिकार की छवि के रूप में दर्शाते हुए इसके महत्व को बताता है। क्योंकि, मातृभाषा हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी जड़ें हमारी मूल जड़ों में शामिल हैं।
🙏 1

Comments