News MyCityDilse  ✅
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 21, 2025 at 03:51 AM
                               
                            
                        
                            *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
         *21- फरवरी - शुक्रवार*
                          👇🏻
*===============================*
*1* प्रधानमंत्री आज 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की शुरुआत करेंगे, 71 साल बाद दिल्ली में आयोजन
*2* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के उग्रवादियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की और कहा कि देश की विकास यात्रा में उनके योगदान का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में हिंसा में 10,000 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है
*3* गृह मंत्री ने कहा, मैं उन सभी उग्रवादियों से अपील करता हूं, जिन्होंने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है कि वे अपने हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों। भारत की विकास यात्रा में आपकी भागदारी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों पूर्वोत्तर में हिंसा में 70 फीसदी कमी आई है, सुरक्षा बलों में मौते 70 फीसदी कम हुई हैं और नागरिकों की मौत में 85 फीसदी की कमी आई है
*4* '7 दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार', राष्ट्रपति शासन लगते ही मणिपुर राज्यपाल ने दिया बड़ा अल्टीमेटम
*5* विदेशी ताकतों की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी… ट्रंप के आरोपों पर भाजपा ने घेरा
*6* पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की सजा पर बहस आज, 1984 दिल्ली सिख दंगा मामला; 2 सिखों को जिंदा जलाकर हत्या की थी
*7* कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
*8* दिल्ली CM रेखा ने मंत्रियों के साथ यमुना आरती की, भाजपा के मेनिफेस्टो में यमुना साफ करने का वादा; पहली कैबिनेट में आयुष्मान योजना को मंजूरी
*9* प्रवेश वर्मा को PWD समेत 5 विभाग, दिल्ली CM रेखा ने वित्त अपने पास रखा, आशीष सूद को गृह; शपथ के 4 घंटे बाद विभागों का बंटवारा
*10* चिंताजनक: माउंट एवरेस्ट पर 150 मीटर तक घट गया हिम आवरण, सर्दियों के मौसम में बर्फ जमने में आ रही कमी का संकेत
*11* भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शतक; शमी की शानदार गेंदबाजी
*12* रोहित के 11000 वनडे रन पूरे, सेकेंड फास्टेस्ट बैटर, शमी के फास्टेस्ट 200 विकेट, गिल सबसे कम इनिंग में 8 शतक वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स
*13* ट्रम्प सरकार का एक महीना, 16 फैसले, पहले दिन बाइडेन के 78 आदेश पलटे, दुनियाभर में जैसे-को-तैसा टैक्स लगाया; भारतीयों को जंजीरों में डिपोर्ट किया
*============================*