News MyCityDilse  ✅
News MyCityDilse ✅
February 22, 2025 at 03:52 AM
▫️हनुमान बेनीवाल के जिला कलेक्ट्री के आगे धरने ने दिखाया असर ! ▫️संघर्ष में साथ देने वाले भाइयों का रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया आभार ▫️तीनों बच्चियों के परिवारों से एक-एक संविदा पर नौकरी ▫️20 लाख रुपए प्रति बच्ची मुआवजा ▫️दो अधिकारियों को किया निलंबित पांचू सीडीओ ओर नोखा विकास अधिकार निलम्बित ओर , भी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी ▫️केड़ली गांव में बच्चियों की स्मृति में 1 करोड़ की लाइब्रेरी, कक्षा कक्ष ▫️पूरे बीकानेर जिले सहित राज्य भर के स्कूलों में जर्जर भवन और जलकुंडों की जांच व मरम्मत देर रात ही हुआ छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम वार्ता में जिला कलेक्टर नम्रता ववृष्णि एसपी कावेन्द्र सिंह ने दिखाई नरमी जिला परिषद सीईओ सोहन लाल भादू ओर एडीएम सिटी कैलाश संधू ने देर रात धरना स्थल पर पहुंच कर लिखीत समझोता पढ़कर सुनाया

Comments