News MyCityDilse  ✅
News MyCityDilse ✅
February 22, 2025 at 03:54 AM
*REET-EXAM में बायोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन से होगा वेरिफिकेशन:चुनाव की तर्ज पर एसओपी, स्ट्रॉग रूम से रहेगी नजर, 27-28 को होगी परीक्षा* *बाड़मेर* रीट एग्जाम 2024 में नकल रोकने और निष्पक्ष, पारदर्शी आयोजन के लिए पहली बार अभ्यार्थियों की बायोमेट्रिक एवं फेस रेकग्रिशन वेरिफिकेशन किया जाएगा। साथ ही एग्जाम में फर्जी एवं डमी अभ्यार्थियों की पहचान और संदिग्ध एक्टिविटी कड़ी नजर रखी जाएगी। इसको लेकर मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एग्जाम की तैयारी को लेकर समीक्षा मीटिंग भी ले ली है। बाड़मेर में 48 सेंटरों पर एग्जाम होंगे। इसमें 13488 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। दरअसल, राजस्थान पात्रता परीक्षा 2024 एग्जाम 27 व 28 फरवरी को आयोजित होगी। पहले दिन दो पारियों ओर दूसरे दिन एक पारी में होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। रीट एग्जाम में अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग 22 फरवरी को है। वहीं चुनाव की तर्ज पर एसओपी जारी की गई है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया- रीट परीक्षा से संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। *निर्वाचन आयोग की तर्ज पर एसओपी जारी* कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग की तर्ज पर रीट परीक्षा के लिए भी एसओपी जारी की जाएगी। निर्धारित समय पर उसकी शत प्रतिशत और गंभीरता से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए। रीट परीक्षा संबंधित एसओपी की पालना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। *स्ट्रॉम रूम, बड़ी संख्या में पुलिस बल होगा तैनात* जिला कलेक्टर ने बताया- रीट परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम एवं संग्रहण केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती के निर्देश दिए गए। परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने के लिए हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं बायोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन एवं अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। *डमी और डिबार कैंडिडेट सूची करवाएंगे उपलब्ध* कलेक्टर ने बताया- परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी नजर रखी जाएगी। स्ट्रॉन्ग रूम से एग्जाम सेंटरों पर परीक्षा सामग्री का परिवहन पुलिस निगरानी में किया जाएगा। जिससे परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा बनी रहे। परीक्षार्थियों को ट्रैफिक सुविधा मुहैया कराने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इधर, रीट परीक्षा के आयोजन संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। रीट परीक्षा में डमी और डिबार कैंडिडेट की सूची संबंधित जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं एसओजी को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि इन पर परीक्षा पूर्व निगरानी रखी जा सके।

Comments