News MyCityDilse  ✅
News MyCityDilse ✅
February 22, 2025 at 03:54 AM
*शिक्षा विभाग की कार्रवाई:फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 244 में से जिले के 4 पीटीआई 16 माह तक कर चुके नौकरी, अब बर्खास्त किए* *भरतपुर* राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से फर्जी डिग्री से थर्ड ग्रेड पीटीआई की नौकरी पाने वाले 244 अभ्यर्थियों में से भरतपुर जिले के 4 पीटीआई करीब 16 माह नौकरी कर चुके हैं। इन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है, जिसमें 1 पुरुष व 3 महिला पीटीआई हैं। इसके अलावा डीग जिले में 2 और धाैलपुर जिले के 12 पीटीआई बर्खास्त किए गए हैं। शिक्षा विभाग की जांच में इनके दस्तावेज फर्जी या मिसमैच निकले थे, जिसके बाद नोटिस देकर हटाया गया है। ज्ञात रहे कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जून 2022 को 5546 पीटीआई थर्ड ग्रेड की वैकेंसी निकाली थी और 53 हजार 234 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 25 सितंबर 2022 को परीक्षा हुई, जिसका अक्टूबर 2022 में रिजल्ट जारी हुआ था। पीटीआई की मार्कशीट, डिग्री, ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म सत्यापन में मिसमैच का खुलासा हुआ। वहीं डीईओ आरडी बंसल ने इस मामले में बताया चारों पीटीआई की सेवाएं नोटिस देकर समाप्त की गई हैं। *इन स्कूलों के पीटीआई को किया बर्खास्त* राउप्रावि गाजीपुर नदबई के पीटीआई सौरभ उपाध्याय। राउमावि गढ़ी जालिम सिंह की पीटीआई बुलकेश कुमारी। राउप्रावि घसोला (बहनेरा) सेवर की पीटीआई प्रियंका। राउप्रावि दयोपुरा की पीटीआई सुनीता देवी धायल। चारों अभ्यर्थियों ने जेएस शिकोहाबाद विवि से बीपीएड करना बताया और विभाग को ये मिली विसंगति 1. अभ्यर्थी सौरभ उपाध्याय ने परिणाम के कॉलम में रिजल्ट अवेटेड/ंएप्येरिंग और उत्तीर्ण होने का वर्ष व प्रतिशत के कॉलम में नहीं दर्शाया था, जबकि दस्तावेज सत्यापन के समय उसी जेएस शिकोहाबाद विवि की बीपीएड की चतुर्थ सेमेस्टर की 2 अंकतालिकाओं में दोनों में दिनांक अलग थीं। 2. अभ्यर्थी बुलकेश ने 22 जुलाई 2022 को आवेदन में रिजल्ट अवेटेड/ंएप्येरिंग होना बताया था, दस्तावेज सत्यापन में रोल नंबर और सत्यापन के समय रोल नंबर अलग था तथा उत्तीर्ण का वर्ष 2019 बताया था। आवेदन के बाद बैक डेट में डिग्री प्राप्त की गई है। 3. अभ्यर्थी प्रियंका ने परिणाम के कॉलम में वर्ष 2021 एवं प्रतिशत कॉलम में 67.47 प्रतिशत दर्शाया, उत्तीर्ण होने का वर्ष 23 अगस्त 2019 दर्शाया गया। चौथा सेमेस्टर 23 अगस्त 2019 को जारी हुआ। आवेदन के समय 22 जुलाई 2022 को गलत रोल नंबर दर्शाए हैं। अभ्यर्थी सुनीता धायल ने वर्ष 2021 में उत्तीर्ण होने एवं प्रतिशत कॉलम में 69.3 प्रतिशत दर्शाया। आवेदन के बाद बैक डेट में डिग्री प्राप्त की है। अभ्यर्थी के चारों सेमेस्टर के रोल नंबर भी एक समान हैं। जेएस विवि के माइग्रेशन सर्टिफिकेट 13 अगस्त 2024 को जारी किया गया। बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के डिग्री जारी करना अवैध है।

Comments