News MyCityDilse  ✅
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 28, 2025 at 10:41 AM
                               
                            
                        
                            *रावला में जमीनी विवाद का दर्दनाक अंत: बेटे की हत्या के आरोप में जेल गए पिता की भी मौत*
रावला। जमीन के विवाद ने एक ही परिवार से दो जिंदगियां छीन लीं। बेटे की हत्या के आरोप में जेल गए बुजुर्ग पिता की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
*क्या है पूरा मामला?*
12 फरवरी को 13 केएनडी निवासी बृजलाल (60) ने जमीनी विवाद के चलते अपने बेटे पवन कुमार के सिर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण पवन को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 23 फरवरी को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी ममता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर बृजलाल और उनके दो अन्य बेटे प्रदीप व लख्खन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ।
*गिरफ्तारी और जेल में बिगड़ी हालत*
पुलिस ने 17 फरवरी को बृजलाल को गिरफ्तार कर अनूपगढ़ जेल भेज दिया। जेल में बेटे की मौत की खबर पढ़ने के बाद बृजलाल मानसिक रूप से अस्थिर हो गए। जेलर सरजीत सिंह के अनुसार, बृजलाल पहले से मानसिक रोगी थे और इलाज ले रहे थे। बेटे की मौत के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई।
*इलाज के दौरान मौत*
18 फरवरी को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर श्रीगंगानगर और बाद में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां 27 फरवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
*परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़*
एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इसका अंत इतना भयावह होगा। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच में जुटी है।