HinduNidhi
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 18, 2025 at 12:36 AM
                               
                            
                        
                            आज, 18 फरवरी 2025, यशोदा जयंती का पावन दिन है, जो भगवान श्रीकृष्ण की पालक माता यशोदा के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में माता यशोदा की महानता और वात्सल्य भाव की विशेष महिमा है। इस अवसर पर भक्तजन व्रत, पूजा और कथा का आयोजन करते हैं, जिससे परिवार में प्रेम, समर्पण और सुख-शांति की वृद्धि होती है। 
"यशोदा जयंती के शुभ अवसर पर, माता यशोदा के निस्वार्थ प्रेम और समर्पण से प्रेरणा लें, और अपने परिवार में प्रेम और सद्भावना को सुदृढ़ करें।"
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        2