🚜खेती समाधान केंद्र 🚜 (Kheti Samadhan Kendra)🌾🇮🇳
February 9, 2025 at 05:06 AM
अगर गेहूं में बालियां निकलते समय झण्डा पत्ता बालियों को निकलने में दिक्कत करे तो समझो मैंगनीज तत्व की कमी की वजह से से ऐसा है अत 500 ग्राम मैंगनीज सल्फेट 100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ स्प्रे करें तथा 7 दिन बाद एक स्प्रे और दोहराए।