
🚜खेती समाधान केंद्र 🚜 (Kheti Samadhan Kendra)🌾🇮🇳
February 15, 2025 at 03:15 PM
गिरती कीमतों से टमाटर किसान हुए बेहाल, लागत निकालना भी हुआ मुश्किल!
ओडिशा में ढेंकनाल के हटाईबारी गांव में टमाटर किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी उपज की कीमत घटकर मात्र 2 रुपए प्रति किलो रह गई है। ब्रह्माणी नदी के किनारे स्थित गोंदिया ब्लॉक के 100 से ज्यादा किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।
बाजार में कीमतों में भारी गिरावट के चलते कई किसान मजदूरी तक नहीं दे पा रहे हैं और अपनी उपज खेतों में ही सड़ने के लिए छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। कुछ किसानों ने अपने घाटे को कम करने के लिए बिचौलियों को बेहद कम दाम पर टमाटर बेच रहे हैं, लेकिन इससे भी उन्हें राहत नहीं मिली। स्थानीय किसान सरकारी हस्तक्षेप की कमी और उचित भंडारण सुविधाओं के अभाव को इस संकट के लिए जिम्मेदारी मान रहे हैं।
इस साल जिले में लगभग 500 हैक्टेयर में टमाटर की खेती की गई थी, जिससे किसानों को उम्मीद थी कि वे धान की फसल में हुए नुकसान की भरपाई कर पाएंगे। हालांकि, कटाई के समय बंपर उत्पादन के कारण बाजार में टमाटर की थोक कीमतें गिर गई, जिससे किसानों की आशाओं पर पानी फिर गया।