
द इनसाइडर पॉइंट ✅
February 15, 2025 at 12:23 PM
*हरदोई* में कार सवार अज्ञात लोगों ने एक महिला को ठगी का शिकार बना लिया। जालामऊ रहीमाबाद के पास कार से उतारकर आरोपी महिला से टप्पेबाजी कर दस हजार नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। ठगों ने महिला को बैंक में खड़ी गाड़ी का भय दिखाकर अधिकारियों द्वारा नकदी और जेवर जब्त कराने का डर बनाया और इसी बहाने उसे ठग लिया।
घटना संडीला बस अड्डा चौराहे की बताई जा रही है, जहां महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।