Rajasthan Gk,India Gk Gs  And Current Affairs
Rajasthan Gk,India Gk Gs And Current Affairs
February 27, 2025 at 02:26 PM
*REET-एग्जाम में 94.14% अभ्यार्थी हुए शामिल, कैंडिटेट के खुलवाए आभूषण:पॉक्सो आरोपी ने जेल से आकर दी परीक्षा, सभी की फेस स्कैनिंग..!!* *बाड़मेर* बाड़मेर जिले में रीट एग्जाम 48 सेंटरों पर 13488 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे है। इससे पहले सेंटरों पर अभ्यार्थियों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आई सेंटर में एंट्री से पहले एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड, फेस रिकग्निशन और कड़ी चैकिंग के बाद परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। इससे दौरान आभूषण, हाथों में पहने कंगन, कड़े बाहर खुलवाएं गए। 9 बजे के बाद किसी को एंट्री नहीं दी गई। जिला प्रशासन व पुलिस ने परीक्षा सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है वहीं कोर्ट परमिशन से एक कैदी को बालोतरा जेल से एग्जाम दिलाने के लिए बाड़मेर लाया गया। यहां पर गर्ल्स स्कूल माल गोदाम रोड़ पर एग्जाम दिलवाया गया। बाड़मेर में पहली बार में 48 सेंटरों पर 94.15 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए है वहीं दूसरी पारी में भी कड़ी चैकिंग के बाद एंट्री दी गई *पॉक्सो के आरोपी ने जेल से आकर दी परीक्षा* बालोतरा जिले के उप कारागृह जेल से पॉक्सो के आरोपी हबीब खान को पुलिस रीट एग्जाम दिलाने के लिए बाड़मेर लेकर लाई। हबीब खान, जो हाजी खान का पुत्र है और मुसलमानों की ढाणी धोरीमन्ना का निवासी है। कोर्ट के आदेश के बाद गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल माल गोदाम रोड पर एग्जाम दिलाने लाया गया। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा जांच के बाद उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई गले में पेंडल पहनकर पहुंची गर्ल्स का पेंडल उतारा गया दरअसल, बाड़मेर जिले में 27 व 28 को रीट एग्जाम हो रहे है। 27 फरवरी को दो पारियों और 28 फरवरी को एक पारी में एग्जाम हो रहे है। गुरुवार को पहली पारी में सुबह 7:30 बजे सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिल गई वहीं परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। 8 बजे के बाद सेटरों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी नजर आई सेंटर पर अभ्यार्थियों की एंट्री से पहले उनके एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ चैक किए गए। इसके बाद एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड, फेस रिकग्निशन की गई। इसके बाद अभ्यार्थियों की एंट्री दे रहे है फेस स्कैनिंग के बाद परीक्षार्थियों को दी गई एंट्री एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया- परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घंटे पूर्व पहुंचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। उसके बाद एंट्री नहीं दी गई। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में सुबह 9 बजे तथा अपराह्न पारी में दोपहर बाद 2 बजे के पश्चात परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी *यह साथ लेकर आए, इन पर रहेगा प्रतिबंध* एडीएम राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया- परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ एडमिट, नीला एवं काला पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र जैसे आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र (यथा ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैल्कुलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना प्रतिबंध है परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ियों में पेपर पहुंचाए गए एग्जाम सेंटर *मेटल से बने चैन पहनने वालों की एंट्री नहीं* एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया- परीक्षार्थी को शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो आदि एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल एवं सेंडल पहनना अनुमत होगा वेशभूषा में किसी भी प्रकार के मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग अनुमत नहीं होगा परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी कड़ी चैकिंग के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री

Comments