
Friends Of Matiyala Vidhansabha
February 24, 2025 at 06:20 PM
नई दिल्ली, होटल मैरीगोल्ड सेक्टर -10 द्वारका में पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित 12वांँ विश्व भोजपुरी सम्मलेन 2025 कार्यक्रम हेतू पहली तैयारी बैठक की एक झलक। यह सम्मलेन 12 एवं 13 अप्रैल को दो द्विवेसीय सम्मलेन है जिसमें भोजपुरी के साहित्य, संगीत एवं नृत्य, नाटक, भोजपुरी को अष्टम सूची में दर्जा दिलाने के लिए वर्षो से लंबित माँग को पुनः माँग करना तथा भोजपुरी भाषी राज्यों में भोजपुरी को द्वितीयक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने की माँग के साथ -साथ भोजपुरी क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित करना विशेष उद्देश्य है। आप सभी का सहयोग, समर्थन एवं मार्गदर्शन प्राथनीय है।