
तेज न्यूज24®
February 26, 2025 at 05:05 PM
*जयपुर रीजनल थ्री आर एंड सर्कुलर इकॉनोमी फोरम की करेगा मेजबानी*
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 3 से 5 मार्च तक होगा फोरम का आयोजन
40 से अधिक भारतीय और जापानी व्यवसायों और स्टार्ट-अप्स को बेस्ट प्रेक्टिस,
आइडिया और सॉल्यूशन को प्रदर्शित करने के लिए यह आयोजन देगा एक मंच
3 मार्च को प्रात: साढ़े 9 बजे फोरम के इस बारहवें संस्करण का करेंगे उदघाटन
केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे उदघाटन
3 दिवसीय आयोजन में सर्कुलर इकॉनोमी से संबंधित विषयों पर होंगे विभिन्न सत्र
कार्यक्रम में एक समर्पित ‘इंडिया पैवेलियन’ भी होगा
जिसमें भारत की उल्लेखनीय अभिनव पहलों और उपलब्धियों को किया जाएगा प्रदर्शित
इस पैवेलियन में प्रमुख मंत्रालयों और राष्ट्रीय मिशनों की प्रदर्शनियां भी लगेंगी
*ताजा खबरों के अपडेटस के लिए व्हाट्सएप चैनल फॉलो करे*👉 Follow👇
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2936cBfxnxkC90KX3C