तेज न्यूज24®
तेज न्यूज24®
February 27, 2025 at 04:59 PM
*जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर* *DCP साउथ दिगंत आनंद की बड़ी कार्रवाई* *राजस्थान विधानसभा का फर्जी वाहन प्रवेश पास बनाने वाला शातिर गिरफ्तार* मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपी मनीष शेरावत को किया गिरफ्तार आरोपी से राजस्थान विधानसभा का फर्जी वाहन प्रवेश पत्र बरामद थार जीप पर फर्जी प्रवेश पत्र लगाकर जनता और पुलिस पर बनाता था दबदबा दरअसल मानसरोवर इलाके की एक सड़क किनारे खड़ी थी एक थार जीप थानाधिकारी लखन खटाना थे उस समय गश्त पर वाहन संदिग्ध लगने पर लखन खटाना ने जब खुलवाया थार का गेट तो आरोपी ने आवेश में आकर गेट खोलकर लखन खटाना से उलझने का किया प्रयास आरोपी ने कहा-"आपकी मेरी गाड़ी चेक करने की हिम्मत कैसे हुई ?" 'मेरे परिवार का एक सदस्य है MLA' लखन खटाना ने तुरंत DCP साउथ दिगंत आनंद को बताया पूरा घटनाक्रम चेकिंग के बाद DCP ने दिए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के दिए आदेश जांच में सामने आया की आरोपी के परिवार में नहीं है कोई

Comments