SDS College, Kaler
SDS College, Kaler
February 11, 2025 at 04:26 AM
स्नातक सत्र 2024-28, सेमेस्टर I के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश आपकी परीक्षा में अब केवल 20 दिन शेष हैं। यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए कोशिश करें कि इन बचे हुए दिनों में कम से कम अपने सिलेबस और विषयों की संपूर्ण जानकारी ले लें। परीक्षा के समय ऐसा न हो कि उत्तर पुस्तिका से ज्यादा आपको यह सोचने में समय लग जाए कि "अरे, ये भी हमारा विषय था?" हालांकि, यह भी सच्चाई है कि यहाँ अधिकांश छात्र पढ़ाई से ज्यादा "अन्य संसाधनों" पर निर्भर रहते हैं और परीक्षा के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करना ही उनकी रणनीति बन चुकी है। लेकिन याद रखें, डिग्री सिर्फ नाम की होने से कोई फायदा नहीं। जो लोग मेहनत करते हैं, वे ही असल ज्ञान अर्जित करते हैं और भविष्य में किसी भी प्रतिस्पर्धा में टिक पाते हैं। अगर आप भी सिर्फ चोरी के सहारे स्नातक करने की सोच रहे हैं, तो यह खुद से किया गया सबसे बड़ा धोखा होगा। परीक्षा चाहे जैसी भी हो, स्वयं की मेहनत और ज्ञान ही आपका असली साथी है। इसलिए इन 20 दिनों का सही उपयोग करें और खुद को कम से कम इतना तैयार कर लें कि बिना किसी "सपोर्ट सिस्टम" के भी आप परीक्षा में बैठ सकें।
👍 🙏 5

Comments