
RIYANSH CSC CENTER
February 19, 2025 at 03:26 AM
*_छत्रपति शिवाजी महाराज,_* मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे. वे एक महान योद्धा, प्रशासक, रणनीतिकार, और कूटनीतिज्ञ थे. उनका जन्म 19 फ़रवरी, 1630 को पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था. उनके पिता का नाम शाहजी भोंसले और मां का नाम जीजाबाई था.
छत्रपति शिवाजी महाराज, जिन्हें शिवाजी राजे भोसले के नाम से भी जाना जाता है, भारत के एक महान योद्धा, रणनीतिकार और शासक थे। उनका जन्म 19 फरवरी, 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। उनके पिता शाहजी भोंसले बीजापुर के दरबार में एक उच्च अधिकारी थे और उनकी माता जीजाबाई एक वीर और कुशल योद्धा थीं।
> *_छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं 💐🚩_*
*_एसे वीर योद्धा ना पेदा हुये ना कभी होंगे_*
🙏🚩💐
🙏
1