TechVerseX
February 12, 2025 at 04:51 PM
*🚨 धोखाधड़ी से बचें! 🚨*
आज मेरे एक दोस्त के साथ ठगी हुई। एक व्यक्ति ने *कैश के बदले ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने* का झांसा दिया। उसने *फेक PhonePe जैसी ऐप* दिखाकर ट्रांजेक्शन दिखाया और कैश लेकर भाग गया! 🏃♂️💨
हैरानी की बात ये है कि *यही स्कैमर मुझसे पहले दो बार ठगी करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन मैं बच गया*।
⚠️ *सावधान रहें!* इस तरह के कैश-टू-डिजिटल लेन-देन पर भरोसा न करें। पैसे अकाउंट में आने तक किसी को कैश न दें। शेयर करें ताकि और लोग सतर्क रहें! 🙏
This incident is from Jodhpur(Raj.) city.