Agriculture Junction
Agriculture Junction
February 9, 2025 at 07:58 AM
जानिए क्या है गेहूं की फसल में सिंचाई का सही समय, कितनी बार देना पड़ता है पानी? गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई बहुत जरूरी है. ऐसे में किसान भाईयों को इसकी जानकरी अवश्य होनी चाहिए कि गेहूं की फसल को कितनी बार पानी देना पड़ता है और क्या होता है सिंचाई का सही समय. इस समय देश में ठंड का मौसम है. ऐसे में इस सीजन में रबी फसल की खेती की जाती है. देशभर में गेहूं की बूवाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब समय है इसकी सिंचाई करने का क्योंकि अच्छी पैदावार के लिए सिंचाई बहुत जरूरी है. ऐसे में प्रत्येक किसान भाईयों को पता होना चाहिए कि गेहूं में पानी कब लगाएं, कैसे दें. यहां सिंचाई से जुड़ी सभी जानकरी दे रहे हैं. गेहूं में सिंचाई आम तौर पर 4-6 बार करनी चाहिए. सिंचाई का समय, मिट्टी की बनावट, और पानी की उपलब्धता पर निर्भर करता है. गेहूं में सिंचाई करने का सही समयः पहली सिंचाई बुआई के 20-25 दिन बाद करनी चाहिए. दूसरी सिंचाई कल्लों के बनने के समय, यानी बुवाई के 40-45 दिन बाद करनी चाहिए. तीसरी सिंचाई बूटिंग स्टेज में, यानी बुवाई के 60-70 दिन बाद करनी चाहिए. चौथी सिंचाई दाने बनने के समय, यानी बुवाई के 80-90 दिन बाद करनी चाहिए. पांचवीं सिंचाई बाली में दाना बनने के दौरान, यानी 100-105 दिन बाद करनी चाहिए. छठी सिंचाई दाना भरने के समय, यानी 115-120 दिन बाद करनी चाहिए. #गेहूं
👍 2

Comments