Agriculture Junction
Agriculture Junction
February 16, 2025 at 02:03 AM
#नमस्कार,किसान भाइयों वर्तमान के कम तापमान अधिक वातावरणीय नमी की अनुकूलता के कारण #सरसों फसल में #चैपा/माहू / काला तेला जिसे तकनीकी भाषा में #एफिड कहा जाता है का प्रकोप हो सकता है यह पीले हरे रंग का कीट पौधे की पत्ती, फूल, तना एवं फलियों का रस #चूसकर पौधे को कमजोर करता है। इस कीट का प्रसार तेजी से होता है फलियां कम लगती है दाने छोटे रह जाते हैं यह खेत के बाहरी पौधो पर पहले आता है यह #कीट सरसों तने की ऊपरी शाखा के 10 सेंटीमीटर में लगभग 25 चेपा मिलने का आर्थिक हानि स्तर है उपचार के लिए #नीमयुक्त कीटनाशी या #वेर्टीसिलियम लिकेनाई 250 ग्राम प्रति बीघा छिड़काव करना प्रभावी उपचार है अधिक आक्रमण होने पर #डाइमथोएट 30%EC या #मिथायल डेमोटॉन 25%EC की एक एमएल प्रति लीटर पानी की मात्रा की दर से #छिड़काव कर नियंत्रण करे। Department Of Agriculture, Rajasthan कृषि विभाग, राजस्थान
👍 1

Comments