कर्मकाण्ड सीखें
कर्मकाण्ड सीखें
February 21, 2025 at 08:49 AM
https://youtu.be/HxiSDAFUn8o 👆👆👆 *॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*🚩 यदि हम सनातन का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें दो प्रकार के ग्रंथों का अध्ययन करना होता है श्रुति और स्मृति। सूत्र, पुराण, रामायण, महाभारत आदि विषयों का विस्तार करते हैं। स्मृतियों में मनुस्मृति को प्रमुख माना गया है और विडम्बना यह है कि वर्तमान भारत में वही लोग जो मनु की संतानें हैं मनुस्मृति का तिरष्कार, अपमान करते देखे जाते हैं। यह चिंतन का विषय है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है!

Comments