कर्मकाण्ड सीखें
कर्मकाण्ड सीखें
February 24, 2025 at 04:24 AM
https://youtu.be/cBufvuFQiEs 👆👆👆 *॥ कुलदेवताभ्यो नमः ॥* कुलदेवता स्थापन से संबंधित एक बड़ा चिंतनीय विषय है कुलदेवता के निकट प्रेतों-पितरों को स्थापित करना। इस प्रकरण में धुन्धकारी सौभाग्यशाली प्रतीत होता है जिसे गोकर्ण जैसा भाई मिला और कुलदेवता के पास न बांधकर प्रेतत्व से मुक्ति दिलाया, यदि आज के भाई-भतीजे होते तो कुलदेवता के पास बांधकर स्थापित करके और प्रताड़ित करते। यह समझने और समझाने का विषय है कि प्रेतों के प्रेतत्व निवृत्ति का प्रयास न करके उसे कुलदेवता के पास क्यों स्थापित किया जा रहा है। सनातन शास्त्रों में प्रेत पूजा की निंदा की गयी है और गीता में कहा गया है कि प्रेतपूजक भी प्रेतयोनि को ही प्राप्त करते हैं। जो प्रेतपूजक हैं वो प्रेतों की पूजा करें, सनातनी प्रेतपूजक नहीं होते अपितु प्रेतों के लिये भी शांति का प्रयत्न करते हैं जिसका सर्वोत्तम उदाहरण है गोकर्णोपाख्यान।

Comments