
📄 Hey buddy 📚
February 8, 2025 at 03:35 AM
*According to सूत्र😁*
*Toll Tax पर नया नियम लाने वाली है सरकार*
*नई दिल्ली। FASTag बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, Toll Tax पर नया नियम लाने वाली है सरकार । सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए वार्षिक और आजीवन टोल पास का प्रस्ताव रखा है। इस नियम के आने के बाद बार-बार FASTag को रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार ने साल के टोल पास की कीमत 3000 रुपए निर्धारित की है। पास को खरीदने के बाद आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर सकते हैं। यही नहीं, 15 साल की वैलिडिटी वाला लाइफटाइम टोल पास भी उपलब्ध रहेगा, जिसकी कीमत 30 हजार रहेगी। ये पास उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो लंबे समय तक के लिए टोल टैक्स से छुटकारा पाना चाहते हैं।*
🎯शिक्षा सबंधित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु व Gk/Gs rivision के लिए