Cropto Currecy All
Cropto Currecy All
February 21, 2025 at 08:44 AM
$Pi कॉइन 20 फरवरी 2025 को कई एक्सचेंज पर लिस्ट हो ही गया। @PiCoreTeam ने अपनी कम्यूनिटी को काफी लंबे समय ले बाद यह खुशी का पल दे ही दिया। कीमत ऊपर नीचे होना अलग बात है लेकिन सबसे बड़ी बात है कि अब इस प्रोजेक्ट की कम्यूनिटी अपनी टोकन को ट्रेड कर पाएगी। 3$ से कीमत बहुत नीचे तो आई है लेकिन धीरे-धीरे इसकी कीमत में सुधार जरूर देखने को मिलेगा। Pi के इस्तेमाल को ले कर इनकी टीम बहुत प्रयास कर रही थी जिसे अब और मजबूती मिलेगी। #picoin की कम्यूनिटी बहुत मजबूत है। जब यह प्रोजेक्ट लिस्ट नहीं हुआ था तब भी इनके उत्साह में कोई कमी नहीं थी। अभी माइनिंग करने वालों के पास काफी टोकन है तो वह बेच कर मुनाफा तो लेंगे ही लेकिन कीमत में उछाल जरूर देखने को मिलेगा। $Pi की टीम अब किस दिशा में काम करती है यह देखना होगा क्योंकि कीमत को इससे मजबूती मिलेगी। फिलहाल 5-6 साल का इंतजार अखिरकार खत्म हुआ।
👍 2

Comments