Teaching Exam Notes ( CTET, UPTET, Bihar TRE, REET, HTET, MPTET, DSSSB, KVS, Himanshi Singh, CDP )
February 8, 2025 at 12:32 PM
*CDP Previous Year Questions*
*1. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा स्पष्ट करता है ?* ➺ शिक्षा के उद्देश्य की संभावना
*2. शिक्षक को शिक्षा मनोविज्ञान के अध्ययन की प्रत्यक्ष आवश्यकता नहीं है ?* ➺ शारीरिक सुडोलता
*3. शिक्षा प्रक्रिया के अंग है ?* ➺ शिक्षण के उद्देश्य, शिक्षण को सार्थक बनाने वाला वाले ज्ञानानुभव, शिक्षण का मूल्यांकन
*4. शिक्षा मनोविज्ञान का मूल उद्देश्य ?* ➺ विद्यार्थियों योग्यता एवं क्षमताओं को अध्ययन में रखते हुए उनके द्वारा किसी बात को सीखे जाने से सब संबंधित बात को प्रभावित करता है
*5. शिक्षा का संबंध है ?* ➺ शिक्षा के उद्देश्य से और कक्षा पर्यावरण व वातावरण से
*6. आंकड़ों का व्यवस्थापन करने हेतु संकलित आंकड़ों के संबंध में निम्नलिखित कार्य करना होता है ?* ➺ वर्गीकरण, सारणीयन ,आलेखी निरूपण
*7. शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति से संबंध में कहा जा सकता है ?* ➺ यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी
*8. शिक्षा मनोविज्ञान के सामान्य उद्देश्य है ?* ➺ बालक की अभिव्यक्ति व का विकास, शिक्षण कार्य में सहायता और शिक्षण विधियों में सुधार
*9. “अवस्था विशेष के अनुभवों के आधार पर ही हमें किसी को बालक, युवा एवं वृद्ध कहना चाहिए। ” यह कथन किसका है ?* ➺ फ्रोबेल का
*10. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है ?* ➺ बाल केंद्रित शिक्षा का विकास
*11. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा बताता है कि* ➺ शिक्षा के उद्देश्य संभावित है अथवा नहीं
*12. सीखने की प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है ?* ➺ प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव काअध्ययन
*13. शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है वह कहलाते हैं ?* ➺ मंदबुद्धि, पिछड़े हुए और समस्यात्मक बालक
*14. शिक्षा मनोविज्ञान की विषय सामग्री का संबंध है ?* ➺ सीखना
*15. ‘मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है’ यह कथन किसने दिया था ?* ➺ स्किंनर का