Teaching Exam Notes ( CTET, UPTET, Bihar TRE, REET, HTET, MPTET, DSSSB, KVS, Himanshi Singh, CDP )
Teaching Exam Notes ( CTET, UPTET, Bihar TRE, REET, HTET, MPTET, DSSSB, KVS, Himanshi Singh, CDP )
February 9, 2025 at 03:52 AM
*CDP Previous Year Questions* *1. ज्ञानात्मक विकास नकल पर आधारित न होकर खोज पर आधारित होता है यह कथन किसका है ?* Ans ➺ जीनपियाजे का *2. किस विद्वान ने बच्‍चों की अन्‍त: क्रियाओं को उनके विकास का मूल आधार माना है ?* Ans ➺ लेव वाइगोत्‍स्‍की ने *3. किस विद्वान ने नैतिक विकास की अवस्था के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया ?* Ans ➺ लॉरेन्‍स कोहलबर्ग ने *4. पियाजे के अनुसार को बच्‍चा किस अवस्‍था में अपने परिवेश की वस्‍तुओं को पहचानने एवं उनमें विभेद करने लगता है ?* Ans ➺ पूर्व संक्रियात्‍मक अवस्‍था में *5. पियाजे ने किसी बच्‍चे के विचारों में नये विचारों के समावेश हो जाने को क्‍या कहा है ?* Ans ➺ सात्‍मीकरण *6. बच्‍चों में आधारहीन आत्‍मचेतना का सम्‍बन्‍ध उसके विकास की किस अवस्‍था से सम्‍बन्धित है ?* Ans ➺ किशोरावस्‍था से *7. बच्‍चों के विकास से सम्‍बन्धित निर्माण एवं खोज का सिद्धान्‍त किस विद्वान ने दिया ?* Ans ➺ जीनपियाजे ने *8. लॉरेन्‍स कोहलबर्ग द्वारा प्रतिपादित नैतिक विकास के सिद्धान्‍त के अनुसार पूर्व नैतिक अवस्‍था की अवधि है।* Ans ➺ जन्‍म से 2 वर्ष की आयु तक *9. बुद्धि का पदानुकृत संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया ?* Ans ➺ फिलिप बर्नन ने *10. बुद्धि का एकीकृत संरचना सिद्धान्‍त किसने दिया ?* Ans ➺ J.P. गिलफोर्ड ने *11. विशिष्ट बालको मे कौन - कौन से बालक आते है ?* Ans ➺ विशिष्ट बालको की श्रेणी में आने वाले बालक 1. प्रतिभाशाली बालक 2. पिछडे बालक 3. गूंगा , बहरा और अंधा 4. सृजनशील बालक 5. संवेगात्माक द्रष्टि से पिछडे बालक नोट – विकलांग बालक विशिष्ट बालको की श्रेणीयों में नही आते है। *12. समावेशी शिक्षा किसे कहते है ?* Ans ➺ विशिष्ट बालकों के लिए बनाई गई नई शिक्षा प्रणाली समावेशी शिक्षा कहलाती है। *13. प्रतिभाशाली बालक किसे कहते है ?* Ans ➺ ऐसे बालक जिनका IQ 110 से अधिक होता है। उन्हे प्रतिभाशाली बालक कहते है। *14. पिछडा बालक किसे कहते है ?* Ans ➺ ऐसे बालक जिनका IQ 90 से कम होता है उन्हें पिछडा बालक कहते है। *15. सामान्य बुद्धि के बालक का IQ कितना होता है ?* Ans ➺ सामान्य बुद्धि के बालक का IQ 90 के 110 मध्य होता है
👍 1

Comments