Teaching Exam Notes ( CTET, UPTET, Bihar TRE, REET, HTET, MPTET, DSSSB, KVS, Himanshi Singh, CDP )
February 9, 2025 at 03:52 AM
*CDP Previous Year Questions*
*1. सृजनशील बालक किसे कहते है ?*
Ans ➺ सृजनशील बालक वे बालक होते है। जिनमें कुछ नया करने की क्षमताये होती है। जो नये नये अविष्कार या अनुशन्धांन करने की क्षमता रखते है।
*2. सृजनशील बालको का IQ कितना होता है ?*
Ans ➺ 120 से अधिक होता है।
*3. बंछित बालक किसे कहते है ?*
Ans ➺ बंछित बालक वे बालक होते है जिन्हें शिक्षा के उचित अवसर प्राप्त। नही हो पायें लेकिन वे पढने की क्षमता रखते थे। लेकिन वे शिक्षा से वंछित रह गये।
उदा0 .
1. आदीवासी क्षेत्रों के बच्चें
2. बाई के बच्चाआ
3. मजदूर का बच्चा
*4. बाल अपराधी बालक कौन होते है ?*
Ans ➺ बाल अपराध बालक वे बालक होते है जो समाज के मान्य अधिनियम का उल्लंघन करते है। बाल अपराध बालक कहलाते है।
*5. बाल अपराधियों के प्रकार बताईये।*
Ans ➺ 1. चोरी करने वाले बालक
2. स्कूल का फर्निचर तोडने वाले बालक
3. स्कूल में मार पीट और हिन्सा करने वाले बालक
4. स्कूल के रिपोर्ट कार्ड में छेडछाड करना आदि
*6. मानसिक रूप से मंद बालकों को सिखाने में कौन सा सिद्धांत सहयोगी है ?*
Ans ➺ शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
*7. छात्रों में अच्छी आदतों के निर्माण में सिद्धांत सहयोगी है*
Ans ➺ पावलाव का शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
*8. अन्वेषण या खोज विधि पर कौन सा सिद्धांत बल देता है ?*
Ans ➺ ब्रूनर का संज्ञानात्मक सिद्धांत
*9. जीवन विधि पर बल देता है*
Ans ➺ कर्ट लेिवन का क्षेत्र सिद्धांत
*10. गेस्टाल्डवादी विद्वान किस देश के निवासी थे ?*
Ans ➺ जर्मनी
*11. गेस्टाल्ड का अर्थ है*
Ans ➺ सम्पूर्ण (समग्र रूप से)
*12. प्रतिस्थापन का सिद्धांत किसने दिया था ?*
Ans ➺ गुथरी
*13. स्व सिद्धांत का जनक किसे माना जाता है ?*
Ans ➺ कार्लरोजर
*14. आवश्यकता का पदसोपान सिद्धांत किसने दिया था ?*
Ans ➺ अब्राहिम मेस्लों
*15. कार्लरोजर किस विचारधारा के समर्थक थे*
Ans ➺ मानवतावादी
🙏
1