Teaching Exam Notes ( CTET, UPTET, Bihar TRE, REET, HTET, MPTET, DSSSB, KVS, Himanshi Singh, CDP )
Teaching Exam Notes ( CTET, UPTET, Bihar TRE, REET, HTET, MPTET, DSSSB, KVS, Himanshi Singh, CDP )
February 15, 2025 at 04:45 AM
*CDP Previous Year Questions* *1. आंकड़ों का व्यवस्थापन करने हेतु संकलित आंकड़ों के संबंध में निम्नलिखित कार्य करना होता है ?* ➺ वर्गीकरण, सारणीयन ,आलेखी निरूपण *2. शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति से संबंध में कहा जा सकता है ?* ➺ यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी *3. शिक्षा मनोविज्ञान के सामान्य उद्देश्य है ?* ➺ बालक की अभिव्यक्ति व का विकास, शिक्षण कार्य में सहायता और शिक्षण विधियों में सुधार *4. “अवस्था विशेष के अनुभवों के आधार पर ही हमें किसी को बालक, युवा एवं वृद्ध कहना चाहिए। ” यह कथन किसका है ?* ➺ फ्रोबेल का *5. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख उद्देश्य है ?* ➺ बाल केंद्रित शिक्षा का विकास *6. मनोविज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सहायता देता है तथा बताता है कि* ➺ शिक्षा के उद्देश्य संभावित है अथवा नहीं *7. सीखने की प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षा मनोविज्ञान अध्ययन करता है ?* ➺ प्रेरणा व पुनर्बलन के प्रभाव काअध्ययन *8. शिक्षा मनोविज्ञान में जिन बालकों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है वह कहलाते हैं ?* ➺ मंदबुद्धि, पिछड़े हुए और समस्यात्मक बालक *9. शिक्षा मनोविज्ञान की विषय सामग्री का संबंध है ?* ➺ सीखना *10. ‘मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है’ यह कथन किसने दिया था ?* ➺ स्किंनर का *11. ‘मनोविज्ञान वातावरण के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के क्रियाकलापों का विज्ञान है’ यह कथन है ?* ➺ वुडबर्थ *12. शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है ?* ➺ पालन- पोषण करना, सामने वालों सामने लाना और नेतृत्व देना *13. शिक्षा मनोविज्ञान का संबंध है ?* ➺ शिक्षा से, दर्शन से और मनोविज्ञान से *14. ‘मनोविज्ञान’ शब्द के समांतर अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘सायकोलॉजी’ की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?* ➺ ग्रीक भाषा से *15. शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति मानी जाती है ?* ➺ वर्ष1900 *16. सफल एवं प्रभावी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के लिए आवश्यक है ?* ➺ शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग एवं शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धांतों का प्रयोग *17. छात्रों की योग्यता एवं रूचि के आधार पर पाठ्यक्रम निर्माण में योगदान होता है ?* ➺ शिक्षा मनोविज्ञान का *18. बुद्धि परीक्षण विषय है ?* ➺ शिक्षा मनोविज्ञान का *19. मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है ?* ➺ अब शिक्षा बाल केंद्रित हो गई है, शिक्षक बालको से निकट का संपर्क स्थापित करने का प्रयास करते हैं और शिक्षक को छात्रों की आवश्यकता का ज्ञान हो सकता है *20. शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है ?* ➺ शैक्षणिक सिद्धांतों का *21. शिक्षा मनोविज्ञान का प्रमुख लाभ है ?* ➺ शिक्षक शिक्षार्थी मधुर संबंध *22. हरबर्ट के अनुसार शिक्षा सिद्धांतों का आधार होना चाहिए ?* ➺ मनोवैज्ञानिक की *23. अवस्था विशेष के आधार पर ही हमें किसी को बालक युवा या वृद्ध कहना चाहिए यह कथन है ?* ➺ फ्रोबेल का *24. गेट्स के अनुसार शिक्षा विज्ञान की सीमा है ?* ➺ स्थिर एवं परिवर्तनशील *25. शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में विज्ञान और विधियां सम्मिलित है जो सीखने की प्रक्रिया से अधिक अच्छी प्रकार समझने में सहायक है यह कथन किसका है ?* ➺ली का

Comments