Digital Amrit Computer
February 1, 2025 at 09:01 AM
*प्रिय राशन धारक,*
यदि आपका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ा हुआ हैं और आप इसके लिए अपात्र या सक्षम व्यक्ति हैं तो *28 फरवरी 2025* से पहले अपना नाम इस योजना से हटवा लेवें।👇🏻
*नाम हटवाने का प्रोसेस & एक्शन* 👇
1. आपके नजदीक *ई-मित्र* से संपर्क कीजिए और उन्हें एक *गिव उप नामक फॉर्म* भर कर जमा करवा दीजिए।
2. ये फॉर्म आपको *28 फरवरी 2025* से पहले भर कर जमा करवाना होगा।
3. यदि आप सक्षम हो और नाम नहीं हटवाया तो जितना गेहूं आपने लिया हैं वे आपको *27 रुपए प्रति किलो* के हिसाब से लौटना होगा।