Western Railway News
Western Railway News
February 14, 2025 at 09:01 AM
प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2025/02 मुंबई, 14 फरवरी, 2025 *पश्चिम रेलवे महाकुंभ मेले के अवसर पर चलाएगी 2 और स्‍पेशल ट्रेनें* पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए वलसाड-दानापुर और साबरमती-बनारस के बीच विशेष किराए पर दो जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है: *1. ट्रेन संख्या 09019/09020 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल (2 फेरे)* ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल रविवार, 23 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल सोमवार, 24 फरवरी, 2025 को 23:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 09:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। *2. ट्रेन संख्या 09453/09454 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (2 फेरे)* ट्रेन संख्या 09453 साबरमती - बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल शनिवार, 22 फरवरी, 2025 को साबरमती से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09454 बनारस-साबरमती महा कुंभ मेला स्पेशल रविवार, 23 फरवरी, 2025 को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या *09019* एवं *09453* की बुकिंग *15 फरवरी, 2025* से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। ***********
👍 2

Comments