
Western Railway News
February 14, 2025 at 10:27 AM
प. रे. प्रेस विज्ञप्ति क्र. 2025/02 मुंबई, 14 फरवरी, 2025
*रविवार, 16 फरवरी, 2025 को बोरीवली और गोरेगाँव स्टेशनों के बीच पश्चिम रेलवे का मेजर ब्लॉक*
ट्रैक, सिगनलिंग और ओवरहेड उपस्करों के रखरखाव हेतु रविवार, 16 फरवरी, 2025 को 10:00 बजे से 15:00 बजे तक बोरीवली और गोरेगाँव स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर पाँच घंटे का मेजर ब्लॉक लिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान गोरेगाँव और बोरीवली स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनें धीमी लाइनों पर चलाई जाएँगी। ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय सेवाएँ निरस्त रहेंगी तथा अंधेरी और बोरीवली की कुछ लोकल ट्रेनें हार्बर लाइन पर गोरेगाँव स्टेशन तक चलेंगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर यात्रा करें।
***********