Impact World News
Impact World News
February 27, 2025 at 02:44 PM
समस्तीपुर कॉलेज में परीक्षा दे रहे छात्रों को एक शिक्षक ने आतंकवादी बताया...।। यह वीडियो बाबा केदार नाथ विश्वनाथ बिमला कॉलेज, रामपुर, ढोपुरा, समस्तीपुर में बनाया गया है।। यह कॉलेज आलम फाजिल परीक्षा केंद्र था। परीक्षा दे रहे छात्रों से पैसे मांगे जा रहे थे।। जब कुछ छात्रों ने मना कर दिया, तो एक छात्र को ऑफिस में बुलाकर प्रिंसिपल ने पीटा और गाली भी दी।। छात्र से कहा गया, 'तुम लोग आतंकवादी हो सभी मदरसा छात्र आतंकवादी हैं तुम आतंकवाद फैलाते हो।। छात्र को लंबे समय तक ऑफिस में रोका गया और धमकी देकर माफीनामा लिखवाया गया दो घंटे बाद छात्र को रिहा किया गया।। जब कुछ अभिभावक और छात्र अंदर गए, तो प्रिंसिपल ने माफी मांगते हुए कहा, 'मैंने गलती की मैंने बच्चे को पीटने और आतंकवादी कहने में गलती की और सभी छात्रों को आतंकवादी कहने में गलती की।। @Samastipur_Pol @bihar_police कृपया मामले को संज्ञान में को और ऐसे नफरती चिंटू को अरेस्ट करो: *प्लीज शेयर एंड फॉलो करें 👍*

Comments