
Stockshub22
March 1, 2025 at 04:15 PM
Swing trade में पैसा इन्वेस्ट करने का सही तरीका---
माना की आपका कैपिटल १ लाख रुपए है
तो हम मार्केट के up trend मे मार्केट से 6-8% यानी 6000-8000 (Monthly)रिटर्न expect करेंगे।
और हमारा 3-4% यानी 3000-4000 का स्टॉपलॉस होगा!!
और यदि मार्केट डाउन ट्रेंड में है तो हम मार्केट से 4-6% (monthly)रिटर्न expect करेंगे
वही हमारा स्टॉपलॉस 2-3% का होगा।।
Up trend ke liye---
अब एक week में हमारा expected return 1500 se 2000 होगा वही हमारा sl 750 se 1000 का होगा।।।
और अपने sl ke हिसाब से हम वीक में स्विंग ट्रेड में पैसा लगाएंगे जैसे हमारा एक वीक का sl 1000 है तब हम इसे तीन ट्रेड में devide करेंगे । हमारे 1 ट्रेड का sl सिर्फ 330rs होना चाहिए तब टोटल 3 ट्रेड का sl 1000 होगा!! वही हमारा expected return 2000 होगा
इस स्थिति में अगर तीनों sl हो जाते हैं तब सिर्फ 1000 लॉस होगा
अगर 2 sl 1 target होता है तो breakeven होगा
और 1 sl 2 target तब 800 से 900 का profit होगा
और तीनों टारगेट हुए तो 2000 का profit होगा !!!
यह सिर्फ रिस्क management का example है! रिटर्न और sl और ट्रेड hold का समय (weekly, monthly)आप अपने हिसाब से रख सकते हो!!!
Sl ke हिसाब से शेयर की quantity निकालने का तरीका ----
Quantity= stoploss/stoploss point
जैसे हमारा sl 1000rs का है और शेयर में sl 50rs का बन रहा है तब हम शेयर की मात्रा खरीदेंगे= 1000/50=20 शेयर!!