ALL NOTIFICATION CHANNEL FAST UPDATE (OFFICIAL) By :- vkumar6207
February 24, 2025 at 01:43 AM
पटना के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रावासों में सुविधाएं होंगी बेहतर!
पटना में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के 31 छात्रावासों के विकास की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत फर्नीचर, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई हॉस्टलों में शौचालय और पानी की व्यवस्था खराब स्थिति में है, जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। कुछ हॉस्टलों में 8 कमरों में 32 छात्र रह रहे हैं, जिससे अव्यवस्था बनी हुई है। सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कमेटी गठित की है, जो छात्रावासों की स्थिति का अध्ययन कर मरम्मत और विस्तार की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेगी। इस योजना के तहत पुराने भवनों की मरम्मत, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, और सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर रहने की सुविधा मिल सके।
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
https://shorturl.at/b8g9E
•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
*Follow the ALL NOTIFICATION CHANNEL FAST UPDATE (OFFICIAL) By :- vkumar6207 channel on WhatsApp:* https://whatsapp.com/channel/0029Va5KiaK17EmpDLcrAw2N